भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किले का खास महत्व है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर यहां तिरंगा झंडा फहराया जाता है



दिल्ली के लाल किले में एक दरवाजा है जो सीधा पाकिस्तान की ओर खुलता है



लाल किले के इस दरवाजे का नाम लाहौरी गेट है



लाल किले में कुल 6 दरवाजे हैं, उन्हीं में से एक लाहौरी गेट भी है



लाल किले का निर्माण 5वें मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था



शाहजहां ने जब अपनी राजधानी आगरा से दिल्ली शिफ्ट की तब लाल किला बनवाया गया था



साल 1638 से 1648 के बीच दिल्ली के लाल किले का निर्माण हुआ



लाल किले में दो एंट्री गेट हैं जिनमें एक दिल्ली गेट है और दूसरा लाहौरी गेट है



शुरुआत में लाल किले का नाम किला-ए-मुबारक रखा गया था



बाद में जब मुगलों की अंग्रेजों से हार हुई तब इसके लाल रंग के कारण इसका नाम लाल किला पड़ा