गुवाहाटी, भारत की ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे बसा असम राज्य का सबसे बड़ा शहर है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

गुवाहाटी के चिड़ियाघर में 10 साल बाद एक गैंडे का जन्म हुआ है

Image Source: PIXABAY

यह गुवाहाटी के चिड़ियाघर के प्रजनन केंद्र में पैदा हुआ तीसरा गैंडा है

Image Source: PIXABAY

गैंडे के बच्चे का जन्म संरक्षण प्रयासों की सफलता का प्रतीक है

Image Source: PIXABAY

गैंडे के इस बच्चे का जन्म गांवबुरहा और पोरी नाम के नर और मादा गैंडे से हुआ है

Image Source: PIXABAY

गांवबुरहा गैंडे को विलुप्ति से बचा कर वन्यजीव पुनर्वास केंद्र से गुवाहाटी लाया गया था

Image Source: PEXELS

टाइमस ऑफ इंडिया कि रिपोर्ट अनुसार साल 2017 में गांवबुरहा गैंडे को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में संरक्षण के तहत रखा गया

Image Source: PEXEKS

साल 2002 में पहली मादा गैंडा पोरी का जन्म हुआ उसके बाद 2013 में एक और गैंडे सनातन का भी जन्म हुआ

Image Source: PIXABAY

चिड़ियाघर के विशेषज्ञों को उम्मीद है कि हालिया गैंडे का जन्म कमजोर प्रजातियों की सुरक्षा और संरक्षण के प्रयासों को और मजबूती देगा

Image Source: PEXELS