इतिहास के पन्नों में एक ऐसे शख्स का नाम दर्ज है जिनके पास इतनी दौलत थी कि मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसे अरबपति भी फेल हैं



आइए जानते हैं कौन था वो आदमी और उनके पास कुल कितनी संपत्ति थी



बीबीसी की रिपोर्ट मुताबिक, वह शख्स अफ्रीका के सम्राट मनसा मूसा थे. इनका जन्म साल 1280 में हुआ और 1312 ईस्वी में वह राजा बने



अनुमान के मुताबिक, मनसा मूसा के पास 400 बिलियन अमेरिकी डॅालर की कुल संपत्ति थी



मनसा मूसा की संपत्ति बढ़ाने में प्राकृतिक संसाधन, उत्तरी भाग से नमक और दक्षिण भाग से सोने के खनन ने काफी मदद की



मनसा मूसा ने अफ्रीका के आइवरी कोस्ट, सेनेगल, माली और बुर्किना फासो जैसे कई देशों पर राज किया



इतिहास में मनसा मूसा की चर्चा उनकी बुद्धि, सही निर्णय, उदारता और दयालुता के लिए भी की जाती थी



इतिहासकारों के मुताबिक, मनसा मूसा साल 1324 में 18 टन सोना अपनी हज यात्रा पर ले गए थे. इस सोने की कीमत अमेरिकी डॅालर में 957 मिलियन से भी ज्यादा थी



बीबीसी के मुताबिक, मनसा मूसा अपनी हज यात्रा पर सोने के अलावा 100 ऊंठों, 12,000 नौकरों और 60,000 दासों को भी ले गए थे



माना जाता है कि सहारा डेजर्ट पार करने वालों में उनका यह कारवां अब तक के इतिहास में सबस बड़ा था