भारत में एक ऐसी नदी है, जिसमें हीरे बहते हैं. कई लोगों को ये हीरे मिले भी हैं, जिनकी रातों रात लॉटरी लगी है.



आप भी जानना चाहते होंगे की भारत में ऐसी कौन सी नदी है, जिसमें हीरे बहते हैं.



अक्सर लोगों को इस नदी के पास हीरे खोजते पाया जाता है और किस्मत अच्छी रही तो लोगों के हाथ में हीरे लग भी जाती है.



बात हो रही है रुंझ नदी की, जो मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में है. पन्ना अपने आप में बेहद खूबसूरत जगह है.



पन्ना की झीले, पहाड़ और जंगल खूब फेमस हैं. हीरे की खदान के लिए भी पन्ना जाना जाता है.



पहाड़ से मैदान की ओर आते हुए रुंझ नदी अपने साथ हीरे बहाकर लाती है.



नदी में हीरे को ढूंढना बहुत मुश्किल होता है. यहां लोग फावड़ा, संबल, तसला और जालीदार टोकरी लेकर नदी में जाते हैं.



नदी के किनारे लोग हीरे की तलाश में जुट जाते हैं. जालीदार टोकरी में मिट्टी को छानकर उसमें हीरे तलाशते हैं.



2 साल पहले रुंझ नदी में 72 कैरेट हीरा मिला था. इसके मिलने के बाद रोज यहां पर लोगों की भीड़ लगने लगी.



हीरों की तलाश अब खत्म होने वाली है क्योंकि यहां पर जल्द ही डैम बनाया जा रहा है.