रूस क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा देश है और मिलिट्री पावर के मामले में वह दूसरे नंबर पर है

Image Source: Representative Photo/ Pexels

जनसंख्या के हिसाब से रूस काफी पीछे है और उत्तर प्रदेश के मुकाबले यहां की आबादी बहुत कम है

Image Source: Representative Photo/ Pexels

रूस और उत्तर प्रदेश की आबादी में 5 करोड़ का अंतर है. साल 2036 तक यह अंतर बहुत ज्यादा हो जाएगा

Image Source: Representative Photo/ Pexels

अगले 16 साल में रूस की आबादी जितनी होगी, वह यूपी की मौजूदा जनसंख्या से भी काफी कम है

Image Source: Representative Photo/ Unplash

साल 2036 तक यूपी की आबादी का आंकड़ा 25 करोड़ के भी पार जाने का अनुमान है

Image Source: Representative Photo/ Unplash

साल 2020 में भारत सरकार ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें अनुमान लगाया गया था कि देश और राज्यों की आबादी कितनी बढ़ जाएगी

Image Source: Representative Photo/ Unplash

सरकार का अनुमान है कि 16 सालों में उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 25 करोड़ 80 लाख तक पहुंच सकती है

Image Source: Representative Photo/ Unplash

2011 की जनगणना के अनुसार यूपी की जनसंख्या 19 करोड़ 98 लाख थी. यानी सरकार का अनुमान है कि पिछली जनगणना से 2036 तक जनसंख्या में 6 करोड़ बढ़ जाएगी



स्टेटिस्टा के अनुसार रूस की जनसंख्या 2036 तक 15 करोड़ पार कर जाएगी, जबकि अभी यह आंकड़ा 14 करोड़ से ज्यादा है

Image Source: Representative Photo/ Pexels

2036 तक यूपी और रूस की आबादी में 10 करोड़ का अंतर आ सकता है

Image Source: Representative Photo/ Pixabay