राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक होता है. साल 2022 से राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू इस पद पर हैं एक राष्ट्रपति की मंथली सैलरी कितनी होती है, आइए जानते हैं वेतन और पेंशन एक्ट 1951 के अनुसार, राष्ट्रपति की मंथली सैलरी 5 लाख रुपये होती है राष्ट्रपति पद पर नियुक्त व्यक्ति को बाकी सभी सरकारी पदों के मुकाबले सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है हाईएस्ट सैलरी के अलावा एक राष्ट्रपति को और भी बहुत सी सुविधाएं और सरकारी भत्ता दिया जाता है राष्ट्रपति अपने कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति भवन में रहता है. राष्ट्रपति को फ्री मेडिकल फेसीलिटी भी मिलती हैं भारत का राष्ट्रपति किसी भी प्रकार के टैक्स भुगतान से मुक्त होता है. मुफ्त हवाई और ट्रेन यात्रा की भी सुविधा दी जाती है एक राष्ट्रपति को एनुअली ऑफिस एक्सपेंसेस के लिए 1 लाख रुपये दिए जाते हैं राष्ट्रपति पद से रिटायरमेंट के बाद हर महीने 1.5 लाख रुपये पेंशन, बंगला, दो फ्री लेंडलाइन और एक मोबाइल फोन भी दिया जाता है रिटायरमेंट के बाद 5 लोगों का वर्किंग स्टाफ मिलता है. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति और उनके साथ एक व्यक्ति को फ्री हवाई और ट्रेन ट्रैवल की सुविधा दी जाती है