संभल में जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर, सरकारी दस्तावेजों में क्या ?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: X/ Ecumenical Temples

इस समय पूरे देश में संभल की जामा मस्जिद का विवाद काफी चर्चा में बना हुआ है.

Image Source: PEXELS

एक सरकारी दस्तावेज के अनुसार संभल का पुराना नाम संभलापुर था

Image Source: PEXELS

यूपी सरकार ने साल 1996 में मुरादाबाद जिले का एक सरकारी दस्तावेज गजेटियर तैयार किया था

Image Source: PEXELS

इस दस्तावेज के अनुसार भारत में मुस्लिम शासन के आने से पहले संभल में एक किला हुआ करता था, जिसपर भगवान विष्णु का हरि मंदिर स्थित था

Image Source: PEXELS

इस किले को बाद में मस्जिद में बदल दिया गया.

Image Source: PEXELS

सरकारी गजेटीयर का यह दावा है कि इस जामा मस्जिद का पूरा ढ़ाचा हिंदू मंदिर के रूप में बना हुआ है.

Image Source: PEXELS

गजेटियर में ये भी बताया गया है कि इस जामा मस्जिद के अंदर एक बड़ा सा टैंक और फव्वारा है. वहीं, मस्जिद के बाहर एक बड़ा प्राचीन कुआं मौजूद है.

Image Source: PIXABAY

साल 1873 की एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की रिपोर्ट में संभल की मस्जिद के मंदिर होने का दावा पहले भी किया जा चुका है.

Image Source: PIXABAY

रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि यह मस्जिद हिंदू मंदिर को तोड़कर बनाई गई है.

Image Source: PEXELS

इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि मस्जिद में उस वक्त इस जगह पर स्थित मंदिर के घंटे की जंजीर और भक्तों के लिए बनाया परिक्रमा का रास्ता आज भी मौजूद है.

Image Source: PEXELS