संभाजी ने मुगल शासक औरंगजेब को लेकर एक भविष्यवाणी की थी जो बाद में सही साबित हुई. चलिए जानते हैं क्या थी वह भविष्यवाणी.
ABP Live

संभाजी ने मुगल शासक औरंगजेब को लेकर एक भविष्यवाणी की थी जो बाद में सही साबित हुई. चलिए जानते हैं क्या थी वह भविष्यवाणी.



संभाजी ने कहा था कि दक्कन को जीतने की जिद्द ही औरंगजेब के पतन की वजह बनेगी. औरंगजेब जब दक्कन पर कब्जा करने के लिए औरंगाबाद आया और वहीं रुक गया तो संभाजी ने उसकी बेटी को एक खत लिखा.
ABP Live

संभाजी ने कहा था कि दक्कन को जीतने की जिद्द ही औरंगजेब के पतन की वजह बनेगी. औरंगजेब जब दक्कन पर कब्जा करने के लिए औरंगाबाद आया और वहीं रुक गया तो संभाजी ने उसकी बेटी को एक खत लिखा.



उन्होंने खत में औरंगजेब को दिल्ली वापस बुलाने के लिए कहा था.
ABP Live

उन्होंने खत में औरंगजेब को दिल्ली वापस बुलाने के लिए कहा था.



संभाजी ने खत में लिखा कि औरंगजेब अगर जिद्द पर अड़ा रहा तो दिल्ली वापस नहीं जा पाएगा और उसकी जिद्द उसके लिए दक्कन में ही कब्र खोदने की नौबत ला सकती है.
ABP Live

संभाजी ने खत में लिखा कि औरंगजेब अगर जिद्द पर अड़ा रहा तो दिल्ली वापस नहीं जा पाएगा और उसकी जिद्द उसके लिए दक्कन में ही कब्र खोदने की नौबत ला सकती है.



ABP Live

संभाजी की ये बात सच हो गई. मुगल और मराठा के युद्ध में औरंगजेब की हार हो गई, जिसके बाद वह दक्कन में ही मर गया और उसके शरीर को दक्कन में ही दफनाया गया.



ABP Live

उपन्यासकार विश्वास पाटील कहते हैं कि औरंगजेब ने दक्कन पर 4 लाख जानवरों और 5 लाख सैनिकों के साथ हमला बोल दिया था, लेकिन संभाजी ने एक भी किला मुगलों के नाम नहीं होने दिया.



ABP Live

औरंगजेब ने संभाजी पर संगमेश्वर में फरवरी, 1689 में हमला किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. फिर उन्हें बहादुरगढ़ ले जाया गया.



ABP Live

वहां पर औरंगजेब ने संभाजी को एक प्रस्ताव दिया और कहा कि वे अपने सारे किले औरंगजेब को सौंप दें और साथ ही इस्लाम धर्म कुबुल कर ले तो वह उनकी जान बख्श देगा.



ABP Live

औरंगजेब की बात न मानने और इस्लाम धर्म न अपनाने की वजह से संभाजी को मार दिया गया, जिसके बाद औरंगजेब की क्रूरता से नाराज मराठों ने उसको हरा दिया.



ABP Live

साल 1705 में औरंगजेब की तबीयत खराब होनी शुरू हुई. दक्कन में ही उसकी मृत्यु हो गई और उसकौ वहीं दफनाया गया.