उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में शामिल संत कबीर सीट काफी अहम मानी जाती है



संत कबीर लोकसभा क्षेत्र में मुस्लिम, ब्राह्मण, कुर्मी, निषाद और भूमिहार की बड़ी आबादी रहती है



आइए एक बार संत कबीर नगर लोकसभा सीट के जातीय समीकरणों पर नजर डाल लेते हैं



संत कबीर नगर में मुसलमान वोटरों की संख्या 4.5 लाख के करीब है



मुसलमानों के बाद यहां सबसे ज्यादा वोटर निषाद समुदाय के हैं. इनकी संख्या 2.2 लाख के आसपास है



ब्राह्मण, दलित और यादवों के वोटरों की संख्या 2-2 लाख है. इनके अलावा, क्षत्रिय समुदाय की कुल आबादी 1.15 लाख के आसपास है



संत कबीर लोकसभा सीट पर करीब 19 लाख वोटर रहते हैं और आबादी 19 लाख 44 हजार 4 सौ 54 है



संत कबीर क्षेत्र की कुल आबादी में से 8, 87, 227 महिला और 10, 57, 141 पुरुष हैं



संत कबीर लोकसभा सीट पर अभी भारतीय जनता पार्टी के प्रवीण कुमार निषाद सांसद हैं



संत कबीर लोकसभा सीट पहली बार साल 2008 में नजर में आई थी और इसके एक साल बाद यहां लोकसभा चुनाव लड़ा गया