धरती के नीचे एक और समंदर… वैज्ञानिकों को 700 km नीचे क्या मिला?
abp live

धरती के नीचे एक और समंदर… वैज्ञानिकों को 700 km नीचे क्या मिला?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: pexels
वैज्ञानिकों को एक चट्टानों वाला समंदर मिला है, जो धरती से 700 किलोमीटर नीचे मौजूद है
abp live

वैज्ञानिकों को एक चट्टानों वाला समंदर मिला है, जो धरती से 700 किलोमीटर नीचे मौजूद है

Image Source: pexels
नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक स्टीवन जैकोब्सन के नेतृत्व में टीम एक रिसर्च पर थी, जिसमें उन्होंने यह नई खोज की है
abp live

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक स्टीवन जैकोब्सन के नेतृत्व में टीम एक रिसर्च पर थी, जिसमें उन्होंने यह नई खोज की है

Image Source: pexels
अगर इस विशाल महासागर के आकार की बात की जाए तो यह  धरती पर मौजूद सभी महासागरों से तीन गुना बड़ा है
abp live

अगर इस विशाल महासागर के आकार की बात की जाए तो यह धरती पर मौजूद सभी महासागरों से तीन गुना बड़ा है

Image Source: pexels
abp live

यह महासागर पृथ्वी के नीचे 700 किमी की गहराई पर है, जो फिलहाल एक नीले रंग की चट्टान के रूप में है जिसको रिंगवुडाइट कहा जाता है

Image Source: pexles
abp live

जैकोब्सन ने कहा कि रिंगवुडाइट में स्पंज जैसी चीज है, जो पानी को सोख लेती है. उन्होंने कहा कि इसके क्रिस्टल स्ट्रक्चर में कुछ विशेष गुण हैं जो हाइड्रोजन को आकर्षित करके पानी को अपने अंदर टैप कर लेते हैं

Image Source: pexels
abp live

वैज्ञानिक जैकोब्सन ने बताया कि इस महासागर का धरती के नीचे रहना जरूरी है क्योंकि अगर यह बाहर आ गया, तो पृथ्वी पर सिर्फ पानी ही होगा

Image Source: pexels
abp live

इस खोज को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह चट्टान पृथ्वी के आतंरिक भाग से पानी के रिसाव के कारण बना है

Image Source: pexels
abp live

इस समंदर का पता लगाने के लिए दो हजार से ज्यादा भूकंपीय संंयंत्रों को लगाया गया और 500 से अधिक भूकंपी तरंगों का डेटा तैयार किया गया

Image Source: pexels
abp live

रिपोर्ट में बताया गया कि जब वैज्ञानिक यह खोज कर रहे थे तो तरंगों को चुट्टानों से गुजरने के दौरान धीमा होने का अनुभव किया गया, जो एक बड़े जल भंडार का संकेत देता है

Image Source: pexels