गर्मी के कहर के बीच एक देश ऐसा भी है, जहां ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. टेंपरेचर 3 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच है



स्कॉटलैंड में पिछले सप्ताह से ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. यहां शहरों में रात का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है



मौसम विभाग ने बताया कि स्कॉटलैंड के पहाड़ों पर -10 डिग्री सेल्सियस तापमान जा सकता है



इतनी ठंड का मुख्य कारण अटलांटिक महासागर में उच्च दबाव और स्कैंडिनेविया में कम दबाव है, जिससे उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा से लगातार ठंडी हवा आ रही है



मौसम विज्ञानी जूडिथ राल्स्टन बताते हैं, 'अगले कुछ दिनों में भी यहां ऐसा ही मौसम रहेगा और यह बदलाव इस सप्ताह के अंत में होगा'



जूडिथ राल्स्टन ने कहा कि जब हवाएं दक्षिण की ओर जाएंगी तब ठंडी हवाएं कम हो जाएंगी



ठंडी हवाओं के चलते स्कॉटलैंड के पहाड़ों पर बर्फ की परत जम गई है, जो जून के महीनें में असामान्य बात है



स्कॉटलैंड की ऊंची पहाड़ियों पर लगातार सात दिन से बर्फ पड़ रही है, जो थमने का नाम नहीं ले रही है



मौसम विज्ञानी के अनुसार जून के पहले सप्ताह तक स्कॉटलैंड में ऐसी ही खतरनाक ठंड पड़ती रहेगी



जून में ठंडे मौसम के कारण कुछ लोग अपने घरों में हीटर चला रहे हैं. वैसे यहां आमौतर पर सितंबर में हीटर चलाने की जरूरत पड़ती है