धरती पर समंदर की वजह से खतरा पैदा होने का अनुमान है. संयुक्त राष्ट्र ने क्लामेट चेंज की वजह से समुद्र के स्तर में बढ़ोतरी की आशंका जताई है

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: representative/pixabay

संयुक्त राष्ट्र जताई चिंता

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जलवायु संकट को लेकर एसओएस जारी करते हुए समुद्र को बचाने की बात कही है. इसका नुकसान भारत और अमेरिका समेत कई देशों को भुगतना पड़ सकता है

Image Source: representative/pixabay

भारत के शहर पानी में डूबेंगे

जलवायु परिवर्तन रिपोर्ट के मुताबिक, सदी के अंत तक भारत के 12 शहर पानी में डूब सकते हैं

Image Source: representative/pixabay

किन शहरों की पानी में डूबने का आशंका

रिपोर्ट में कहा गया कि सदी के अंत तक मुंबई, चेन्नई, कोच्चि और विशाखापत्तनम जैसे शहर करीब तीन फीट तक पानी में डूब सकते हैं. ये सभी शहर समुद्र के किनारे बसे हैं

Image Source: representative/pixabay

1900 के बाद समुद्र का पानी कितना बढ़ा

साल 1900 के बाद से समुद्र के स्तर में 15 सेमी की बढ़ोतरी देखी गई है

Image Source: representative/pixabay

गुआम और कुक द्वीप में बढ़ गई बाढ़ आने की संभावना

गुआम और कुक द्वीप में बाढ़ की संभावना बढ़ी. 1980 के बाद से गुआम में एक साल में 22 बार बाढ़ आने की संभावना पैदा हो गई है, पहले साल में दो बार बाढ़ आती थी. कुक द्वीप में अब प्रति वर्ष 43 बार बाढ़ आ सकती है

Image Source: representative/pixabay

अगले 26 सालों में अमेरिका का हाल

तटीय शहरों को लेकर किए गए विशलेषण के अनुसार अगले 26 सालों में अमेरिका के दो दर्जन तटीय शहरों में रहने वाले 50 लोगों को भारी बाढ़ से परेशानी हो सकती है

Image Source: representative/pixabay

अमेरिका के शहर डूब रहे पानी में

अमेरिका में समुद्री के किनारे बसे 32 में से हर साल 24 शहर हर साल करीब दो मिलीमीटर पानी में डूब रहे हैं

Image Source: representative/pixabay

NASA का विश्लेषण

नासा ने आईपीसीसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि अब 21वीं सदी के अंत तक हर साल समुद्री तटीय कटाव हो सकता है, जो 100 साल में एक बार हुआ करता था

Image Source: representative/pixabay

समुद्र का तापमान

समुद्र का तापमान भी तीन गुणा तेजी से बढ़ रहा है. इस वजह से मरीन इकोसिस्टम, जीवों के रहने में दिक्कतें और बायोडाइवर्सिटी को नुकसान जैसी समस्याएं भी सामने आ रही हैं

Image Source: representative/pixabay