इंडियन या पाकिस्तानी, किस देश का नागरिक होगा सीमा हैदर का बच्चा?



पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाई है.



सीमा ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने सचिन को सप्राइज दिया और प्रेग्नेंसी की न्यूज दी. वीडियो में उन्होंने कहा You’re again papa! और सचिन की खुशी देखते ही बनती है.



अब सवाल ये उठ रहा है कि सीमा और सचिन के इस बच्चे को भारतीय नागरिकता मिलेगी या नहीं?



सुप्रीम कोर्ट के वकील मनीष वर्मा के अनुसार सीमा के इलीगल माइग्रेंट होने की वजह से इस बच्चे को भारतीय नागरिकता नहीं मिल सकती.



उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान और नागरिकता अधिनियम के अनुसार इंडियन सिटिजनशिप के लिए माता-पिता में से किसी एक का भारतीय होना जरूरी है.



2004 के नोटिफिकेशन के अनुसार अगर माता-पिता में से कोई भी इलीगल माइग्रेंट है तो बच्चे को भारतीय नागरिकता नहीं मिल सकती है.



मनीष वर्मा ने कहा कि सीमा हैदर का मामला इंडियन कोर्ट में लंबित है, जब तक कोई फैसला नहीं आता तब तक उनके बच्चे को भारतीय नागरिकता नहीं मिलेगी.



सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई थीं. उनके पाकिस्तानी पति का नाम गुलाम हैदर है.



सीमा की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर गुलाम हैदर भड़के हुए हैं. उन्होंने सीमा पर अपने चारों बच्चों को उनसे दूर करने का भी आरोप लगाया है.