बिहार पर इतिहास में खिलजी वंश, मुगल वंश, गुलाम वंश से लेकर कई अन्य वंशों ने राज किया



आइए जानते हैं कि गुलाम वंश ने बिहार के किन- किन इलाकों पर राज किया



गुलाम वंश का मनेर बिहार शरीफ, भोजपुर, गया, पटना, मुंगेर, भागलपुर, संथाल परगना, नालंदा, लखीसराय और विक्रमशिला के इलाकों पर राज रहा



इन इलाकों के लोकल राजाओं को अपने हिसाब से सत्ता चलाने की आजादी तो थी, लेकिन उन्हें गुलाम वंश के राजा को टैक्स देना होता था



गुलाम वंश ने साल 1206 से लेकर 1290 तक शासन किया. इस वंश की स्थापना कुतुबुद्दीन ऐबक ने की थी



गुलाम वंश के ज्यादातर शासक किसी न किसी के गुलाम हुआ करते थे, जिसकी वजह से इसका नाम गुलाम वंश पड़ा. कुतुबुद्दीन ऐबक भी राजा मुहम्मद गौरी का गुलाम था



कुतुबुद्दीन ऐबक का ताल्लुक का तुर्की के ऐबक कबीले से था



बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार जेएनयू के इतिहास के प्रोफेसर नजफ हैदर ने बताया कि इस वंश में गुलाम बादशाह को तुर्क या ममलूक कहा जाता था



बिहार पर मुगलों का शासन अकबर के राजा बनने के बाद शुरू हुआ



साल 1780 में बादशाह अकबर ने बिहार को मुगल साम्राज्य का एक प्रांत घोषित कर दिया