सूर्य की वजह से अंतरिक्ष में मौजूद ग्रहों पर रोशनी पहुंचती है. जब सूर्य की रोशनी इन पर पड़ती है तो सुबह होती है



सोलर सिस्टम में मौजूद हर ग्रह अपनी एक्सिस पर घूमता है, जिससे वहां दिन और रात होती है



सूर्य भी बाकी ग्रहों की तरह अपनी एक्सिस पर घूमता है और जब कोई ग्रह इसकी तरफ होता है तो वहां दिन होता है



आइए जानते हैं कि वो कौन सा ग्रह है, जहां सबसे लंबा दिन होता है



सोलर सिस्टम में हर ग्रह पर दिन और रात का समय या ड्यूरेशन अलग-अलग होता है, जो उसके घूमने पर निर्भर करता है



शुक्र ग्रह को अपनी एक्सिस पर एक बार राउंड लगाने में पृथ्वी के 243 दिनों के बराबर समय लगता है



जहां पृथ्वी पर एक दिन 24 घंटे का होता है. वहीं, शुक्र ग्रह पर एक दिन की अवधि 5,832 घंटे के बराबर है



इसी तरह बुद्ध ग्रह पर सूर्योदय से सार्यास्त होने में पृथ्वी के 176 दिन और प्लूटो पर पृथ्वी के 6.4 दिन के बराबर समय लगता है



बृहस्पति, नेपच्यून और शनि जैसे बड़े ग्रह अपनी एक्सिस पर ज्यादा तेजी घूमते हैं



बृहस्पति को एक बार घूमने में 10 घंटे, नेप्च्यून को 16 घंटे और शनि को 11 घंटे का समय लगता है