साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) सोमवार (8 अप्रैल) को लगने जा रहा है



इस दौरान देवताओं के गुरु ब्रहस्पति भी दर्शन देनें, जो एक दुर्लभ दृश्य होगा



अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया कि सूर्य ग्रहण के दौरान सात ग्रह आसमान में नजर आएंगे



उन ग्रहों में बृहस्पति, शुक्र, शनि, मंगल, यूरेनस और नेपच्यून सूर्य के पास नजर आएंगे. यह एक दुर्लभ दृश्य होगा, जब लगभग सारे गृह एकसाथ दिखेंगे



सूर्य के बाईं तरफ बृहस्पति दिखेगा, जो लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करेगा



दाईं तरफ से शुक्र और अन्य ग्रह छोटे-छोटे तारों की चमक की तरह दिखेंगे



सूर्य ग्रहण के समय प्रमुख ग्रहों के अलावा धूमकेतु 12पी भी नजर आएगा



इस दुर्लभ दृश्य को भारतवासी नहीं देख सकेंगे क्योंकि जिस वक्त सूर्य ग्रहण होगा उस समय भारत में रात होगी



यह ग्रहण उत्तरी मेक्सिको, 15 अमेरिकी राज्यों और कनाडा के पांच प्रांतों में साफ नजर आएगा



इस बार का होने वाला सूर्य ग्रहण पिछले 5 दशकों में सबसे लंबा होगा