तीन हजार साल पहले एक घटना हुई. दिन के समय आसमान से सूर्य अचानक गायब हो गया और चारों तरफ अंधेरा छा गया



आज के समय में इस घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है, लेकिन जब 3 हजार साल पहले ऐसा हुआ तो लोग डर गए और इसको एक अपशकुन संकेत मानने लगे



इंडिया टुडे के मुताबिक, हजारों साल पहले सूर्य के गायब होने का रहस्य साल 1948 में एक मिट्टी की पट्टी से सामने आया, जिससे पता चला कि 3,200 साल पहले ऐसा हुआ था



यह घटना सीरिया में हुई थी. सूरज की रोशनी अचानक कम हुई और फिर पूरी तरह से आसमान से गायब हो गई. इस घटना को टोटल सोलर एक्लिप्स कहते हैं, जो हर 18 महीने में होती है



यह खगोलीय घटना पृथ्वी पर हर जगह नहीं होती है. जैसे 8 अप्रैल को उत्तरी अमेरिका में ऐसा ही सूर्य ग्रहण होने वाला है और यह सिर्फ वहां और आसपास के इलाकों में नजर आएगा



सीरिया में 3,200 साल पहले जब सूर्य ग्रहण हुआ था तो आसमान में मंगल ग्रह नजर आया था. इसी तरह 8 अप्रैल को जब सूर्य ग्रहण होगा तो 7 ग्रह आसमान में चमकते नजर आयेंगे



सीरिया में हुई इस घटना को प्राचीन साम्राज्य के विनाश के तौर पर देखा गया



विभिन्न सभ्यताओं में उस घटना से जुड़े रिकॉर्ड पाए गए हैं. 1948 में जो मिट्टी की पट्टी मिली उसके पीछे प्राचीन साम्राज्य के समाप्त होने की भविष्यवाणी को इस घटना से जोड़कर लिखा गया था



सूर्य के गायब होने की घटना को मेसोपोटामिया के लोगों ने मिट्टी की पट्टी पर लिखा. वहीं, मिस्र के लोगों ने मंदिरों में चित्रकारी के जरिए इस घटना का वर्णन किया है



मायाओं ने इस घटना से जुड़ी अपनी भविष्यवाणियों को अपने केलेंडर में दर्शाया और अमेरिकियों ने चट्टानों पर अंकित किया



Thanks for Reading. UP NEXT

इस ग्रह पर 5,832 घंटे की होती है दिन और रात

View next story