पृथ्वी वालों सावधान, टकराया सौर तूफान तो भयावह हो गया अमेरिका का आसमान

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/Pixabay

अमेरिकी नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिसट्रेशन (NOAA) के मुताबिक, गुरुवार (10 अक्टूबर, 2024) को धरती से एक शक्तिशाली सौर तूफान टकराया

Image Source: Representative/Pixabay

यह तूफान सूर्य से निकला था. इसकी वजह से नॉर्थ पोल से दूर दक्षिण की तरफ के आसमान में अरोरा दिखाई दिया

Image Source: Representative/Pixabay

एनओएए के स्पेस वेदर प्रेडिक्शन सेंटर (SWPC) के मुताबिक, मंगलवार (8 अक्टूबर) को शाम के समय सूर्य से कोरोनल मास इजेक्शन (CME) ब्लास्ट हुआ

Image Source: Representative/Pixabay

इसके बाद गुरुवार को ईस्टर्न स्टैंडर्ड टाइम के अनुसार 11 बजकर 15 मिनट पर 24 लाख किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तूफान धरती से टकराया

Image Source: Representative/Pixabay

सूरज के कोरोना से ग्रेविटेशनल फोर्स और प्लाजमा मास से जो पदार्थ निकलता है उसे सीएमई कहते हैं. इसकी वजह से धरती के ग्रेविटेशनल फोर्स में भू-चुंबकीय तूफान जैसी दिक्कतें शुरु हो जाती

Image Source: Representative/Pixabay

इन सब की वजह से धरती पर रेडियो ब्लैकआउट, जीपीएस सेवाओं में दिक्कतें और बिजली कटौती जैसा खतरा पैदा हो जाता है

Image Source: Representative/Pixabay

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने एसडब्लूपीसी के माध्यम से जानकारी दी कि इस तूफान को जी4 जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म वॉच नाम दिया गया है

Image Source: Representative/Pixabay

इस सोलर स्टॉर्म की दशा बहुत गंभीर हो गई है. इसके लिए एसडब्लूपीसी ने अलर्ट भी जारी कर दिया है

Image Source: Representative/Pixabay

एनओएए के मुताबिक, इस तूफान की वजह से हेलेन और मिल्टन तूफानों के रिकवरी पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है

Image Source: Representative/Pixabay