भारत के पास आने वाली है ऐसी तोप जिसे देखते ही हिल जाएगा चीन
Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY
भारतीय सेना अपने बेड़े में 100 और तोपें शामिल करने की तैयारी में है.
Image Source: PIXABAY
सेना ने रक्षा क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) को 100 के-9 वज्र तोप बनाने का ऑर्डर दिया है. उधर, दक्षिण कोरिया ने के-9 होवित्जर तोप का नया संस्करण बनाने की घोषणा की है.
Image Source: PIXABAY
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार भारत में इन तोपों का निर्माण मिशन मेक इन इंडिया के तहत किया जा रहा है, जबकि सेना के पास पहले से ही 100 के-9 वज्र तोपें मौजूद हैं.
Image Source: PIXABAY
के–9 होवित्जर तोप को दुनियाभर में सबसे खतरनाक तोपों में से एक माना जाता है, जिसकी रेंज 80 किलोमीटर से भी ज्यादा है.
Image Source: PIXABAY
नई के-9 होवित्जर तोपों में 155 मिमी वाली 58-कैलिबर की बैरल होगी, जो इसे बेहद खतरनाक बना देगी.
Image Source: PIXABAY
इसके अलावा नई के-9 तोप को मानव रहित टीमिंग क्षमता से भी लैस किए जाने की तैयारी की चल रही है, इस कारण से ये तोप युद्ध के दौरान एक ताकतवर हथियार के रूप में काम आएगी.
Image Source: PIXABAY
रिपोर्ट के अनुसार भारत और दक्षिण कोरिया के बीच हुए टेक्नोलॉजी समझौते के तहत भारत में लार्सन एंड टूब्रो कंपनी के-9 नाम से इस तोप को बनाती है.
Image Source: PEXELS
दक्षिण कोरिया की कंपनी हानव्हा डिफेंस ने अपने ताकतवर K-9 होवित्जर तोप का नया और बेहतर वर्जन बनाने की घोषणा की है. इसे देखते हुए भारत ने 100 के-9 तोपों का ऑर्डर दिया है.
Image Source: PIXABAY
भारत के लिए ये नई K-9 तोप बहुत ही महत्वपूर्ण है, जो देश को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चीन का सामना करने में मदद करेगी. इस तोप से सेना लंबी दूरी पर तैनात अपने दुश्मनों को आसानी से निशाना बना सकती है.