स्पेस में दिखा सूर्य से 17 गुना बड़ा ब्लैक होल!



अंतरिक्ष रहस्यों से भरा हुआ है, जिसको लेकर वैज्ञानिक लगातार रिसर्च करते रहते हैं



अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा ने एक बार फिर नई खोज की है, जिसे काफी महत्तवपूर्ण बताया जा रहा है



नासा के मुताबिक, स्पेस में सबसे चमकदार एक चीज मिली है, जो कि 12 अरब साल पुरानी है



वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह एक ब्लैक होल है, जिसे सूर्य से 17 गुना बड़ा बताया जा रहा है



इस ब्लैक होल का नाम क्वासर J0529-4351 है. इसको लेकर बताया जा रहा है कि यह भूखा ब्लैक होल है



भूखा ब्लैक होल बताने के पीछे वजह यह है कि ये एक सूर्य के बराबर गैस निगल जाता है



क्वासर J0529-4351 को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि यह एक साल में 370 सूर्य निगल जाता है



वैज्ञानिकों ने इसे ब्रह्मांड की अब तक की सबसे चमकीली वस्तु बताया है



सबसे चमकीली वस्तु होने के पीछे इसका द्रव्यमान है जो इसे 500 ट्रिलियन गुना चमकीला बनाता है