स्पेस में पानी गिराने पर क्या होगा? अंतरिक्ष रहस्यों से भरा हुआ है, जिस पर वैज्ञानिक लगातार रिसर्च करते रहते हैं वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर स्पेस में पानी डाल दें तो ये तुरंत भाप बन जाएगा ऐसा इसलिए है क्योंकि स्पेस एक निर्वात है, जिसमें कोई वायु दबाव नही है जैसे-जैसे हवा का दबाव कम होता जाता है, पानी उबलने का तापमान भी कम होता है ISS में मौजूद लोग अगर गलती से स्पेस में पानी गिरा दें तो वो तैरने लगेगा अंतरिक्ष में पानी तैरने की पीछे दो वजहें हैं, जो कि ग्रेविटी और हवा का न होना है स्पेस स्टेशन में ग्रेविटी न होने के चलते ही चीजें इधर-उधर तैरती रहती हैं नासा के मुताबिक, अगर चांद की सतह पर पानी गिराया जाए तो वो वाष्पित हो जाएगा इसके पीछे वजह है कि चंद्रमा पर कोई बादल या वातावरण नहीं है