चांद पर जाकर क्यों घट जाता है इंसान का वजन? वैज्ञानिक लगातार अंतरिक्ष से जुड़े रहस्यों को सुलझाने में लगे रहते हैं इंसान चांद पर पहुंच चुका है और यहां पहुंचने के बाद काफी बदलाव देखने को मिलते हैं चांद की सतह पर जब कोई इंसान पहुंचता है तो उसका वजन घट जाता है आपको चांद पर अपना वजन वास्तविक वजन के मुकाबले 6 गुना कम महसूस होगा उदाहरण के तौर पर अगर आपका वजन 84 किलो है तो ये 14 किलो रह जाएगा चांद का द्रव्यमान धरती के मुकाबले कम होता है, जिसके कारण गुरुत्वाकर्षण बल भी कम लगता है चंद्रमा के गुरुत्वीय त्वरण का मान धरती के मान का 1/6वां हिस्सा होता है किसी वस्तु के वेग परिवर्तन की जो दर है उसे ही त्वरण कहते हैं यही वजह है कि व्यक्ति का वजन धरती पर वजन का 6 गुना कम होता है