अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने 'Space Potato' कैप्शन के साथ अंतरिक्ष की एक फोटो पोस्ट की है



यह फोटो मंगल ग्रह के फोबोस की है. फोबोस मंगल ग्रह का चंद्रमा है



मंगल ग्रह के दो चंद्रमा हैं- फोबोस और डीमोस. फोबोस का आकार डीमोस से थोड़ा ज्यादा है



नासा ने इसके आकार और रंग की वजह से कैप्शन में इसे स्पेस पटेटो बताया है. साथ ही यह भी बताया कि यह आकार में पृथ्वी के चांद की तरह गोल क्यों नहीं है



NASA के इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार फोबोस की लंबाई 27 किमी, उंचाई 18 किमी और चौड़ाई 22 किमी है



नासा के मुताबिक, फोबोस का रंग लाल-भूरा, सतह पर गड्ढे और आकार भी टेढ़ा मेढ़ा है



नासा का कहना है कि फोबोस बहुत छोटा है और इसका गुरुत्वाकर्षण बल भी कम है इसलिए यह पृथ्वी के चांद की तरह गोल नहीं है



फोबोस हर 100 सालों में मंगल ग्रह के लगभग 6 फीट करीब आ रहा है



नासा का कहना है कि 5 करोड़ साल में फोबोस मंगल ग्रह से टकरा सकता है



नासा ने बताया कि अगर यह मंगल ग्रह से टकराया तो बिखर जाएगा या रिंग के रूप में टूट जाएगा