पृथ्वी भले इस ब्रह्मांड का एक कण के बराबर हिस्सा हो, लेकिन अंतरिक्ष से यहां के कई खूबसूरत दृश्यों को साफ देखा जा सकता है
पृथ्वी पर मौजूद नदियां, पहाड़ों और पिरामिड को चारों ओर चक्कर लगाने वाले स्पेस स्टेशनों से देखा सकता है. आइए जानते हैं ये कौन-कौन सी जगह हैं
मिस्त्र का द ग्रेट पिरामिड ऑफ गिजा को अंतरिक्ष से देखा जा सकता है. इसकी तस्वीर पहली बार नासा के एस्ट्रोनॉट ने साल 2001 में खींची थी
20,000 फीच ऊंचाई वाले हिमालय पर्वत की बर्फ से ढकी चोटियों को अंतरिक्ष से साफ देखा जा सकता है
अमेरिका की 446 किलोमीटर लंबी ग्रांड कैनियन नदी का नजारा अंतरिक्ष से साफ देखा जा सकता है
दक्षिण अमेरिका के नौ देशों से गुजरने वाली 6,400 किलोमीटर लंबी अमेजॅन नदी भी अंतरिक्ष से साफ दिखाई देती है
दुनिया के सात अजूबों में शामिल ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ का नजारा भी अंतरिक्ष से साफ दिखाई देता है
दुबई के पाम आईलैंड की खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है. अंतरिक्ष से भी आइलैंड की खूबसूरती को देखा जा सकता है. यह एकलौता द्वीप है जो अंतरिक्ष से साफ दिखाई देता है
14,250 वर्ग किलोमीटर लंबी और 29 किलोमीटर चौड़ी ब्रिटेन की थेम्स नदी सिर्फ पृथ्वी पर ही नहीं अंतरिक्ष में भी काफी विख्यात है
रिपोर्ट के मुताबिक, जब अंतरिक्ष यात्री लंदन शहर के ऊपर से गुजरते हैं तो उन्हें थेम्स नदी का नजारा दिखता है