स्पेन में मिला 'Alien Metal', पृथ्वी के बाहर का है मेटल स्पेन के हाथ एक बड़ा खजाना लगा है, जो कि 3 हजार साल पुराना है जानकारी के मुताबिक, इसे एलियन मेटल भी कहा जाता है शोधकर्ताओं का कहना है कि इसकी धातुएं पृथ्वी के बाहर की हैं स्टडी के मुताबिक पता चला है कि ये धातु स्थलीय लोहे से नहीं बल्कि मेटल से बनी है यह मेटल दस लाख साल पहले उल्कापिंड से आया था, जो कि पृथ्वी पर गिरा था शोधकर्ताओं ने बताया कि 59 कलाकृतियों में अलग-अलग चीजें मिली हैं इन कलाकृतियों को बनाने में सोने जैसी धातु का इस्तेमाल हुआ है इतना ही नहीं इसमें उल्कापिंडों में पाए जाने वाले सिलिकेट के हिस्से भी मिले हैं इस खजाने का मिलना कांस्य युग की सबसे महत्वपूर्ण खोजों में से एक है