भारत के नौ राज्यों पर जलवायु परिवर्तन की वजह से भयंकर खतरा मंडरा रहा है. Cross Dependency Initiative (XDI) ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है



XDI ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि साल 2050 तक उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों को बड़े खतरे का सामना करना पड़ सकता है



बिहार, यूपी और महाराष्ट्र के अलावा असम, राजस्थान, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और केरल को जलवायु परिवर्तन के खतरे के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील बताया गया है



सबसे ज्यादा खतरा बिहार पर है जो दुनियाभर में 22वें स्थान पर है और उत्तर प्रदेश 25वें स्थान पर



XDI की रैंकिंग लिस्ट में असम 28वें, राजस्थान 32वें, तमिलनाडु 36वें और महाराष्ट्र 38वें स्थान पर है



गुजरात 48वें, पंजाब 50वें और केरल 52वें स्थान पर है, जो जलवायु परिवर्तन के खतरे की जद में हैं



XDI की रिसर्च की ओर से जुलवायु परिवर्तन को लेकर साल 2050 के लिए जारी की गई इस रिपोर्ट के टॉप 200 राज्यों में 114 एशियाई देशों से हैं



टॅाप 50 लिस्ट में 80 फीसदी राज्य और इलाके भारत, चीन और अमेरिका के हैं



Gross Domestic Climate Risk डेटा के अनुसार इन क्षेत्रों पर बाढ़, जंगल की आग, हीटवेव और समुद्र उफान जैसी समस्याएं पैदा होंगी



XDI के सीईओ रोहन हैमडेन ने बताया कि हर इलाके में बन रही इमारतें, घर और ऑफिस आने वाले समय में क्लाइमेट चेंज के खतरे को बुलावा दे रही हैं