लावा का समंदर या बर्फ का गोला? क्‍या होगा पृथ्‍वी का अंजाम

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/Pixabay

एक नई रिपोर्ट में बताया गया कि जब सूरज खत्म होगा यानी रेड जायंट फेज होगा तो पृथ्वी का अंजाम क्या होगा

Image Source: Representative/Pixabay

रिपोर्ट में साइंटिस्ट ने बताया कि पहले पृथ्वी एक लावा बन जाएगी और फिर बर्फ के गोले में ट्रांसफर हो जाएगी

Image Source: Representative/Pixabay

नेचर एस्ट्रोनॉमी में यह रिपोर्ट छपी है, जिसमें बताया गया कि 500 करोड़ साल बाद रेड जायंट फेज आएगा

Image Source: Representative/Pixabay

रेड जायंट फेज से पहले पृथ्वी के समंदर भाप बनकर उड़ जाएंगे और सूरज से पृथ्वी की दूरी दोगुनी हो जाएगी

Image Source: Representative/Pixabay

सूरज की आउटर लेयर फैलने लगेगी और वह अपने आस-पास के ग्रहों को निगल जाएगा

Image Source: Representative/Pixabay

सूरज इतनी आग छोड़ेगा कि उसका भार कम हो जाएगा. प्लेनेटरी इवॉल्यूशन पर एक स्टडी में यूसी बर्कले ने बताया कि अगर पृथ्वी को सूरज नहीं निगल पाता है तो भी पृथ्वी पर बहुत खतरनाक स्थिति देखी जा सकती है

Image Source: Representative/Pixabay

अगर ऐसा हुआ तो पूरी पृथ्वी आग का गोला बन चुकी होगी. उन्होंने सुझाव दिया कि मानवता को बचाने के लिए उन्हें जुपिटर और सैटर्न ग्रह पर भेजा जा सकता है

Image Source: Representative/Pixabay

यूसी बर्कले ने कहा कि रेड जायंट फेज के बाद सूर्य एक वाइट ड्वार्फ में ट्रांसफोर्म हो जाएगा, जिसकी गर्मी खत्म हो चुकी होगी

Image Source: Representative/Pixabay

इस सबकी वजह से पृथ्वी पर भी एनर्जी नहीं होगी और वह एक बर्फ का गोला बन जाएगी

Image Source: Representative/Pixabay