अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में 50 दिनों से भी ज्यादा समय से फंसे हैं



नासा के पास दोनों एस्ट्रोनॅाट को वापस लाने के लिए कुछ ही दिनों का समय बाकी है क्योंकि क्रू-9 मिशन भी बहुत जल्द लॅान्च होने वाला है



सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बोइंग स्टारलाइनर की पहली मानव उड़ान टेस्ट करने के मिशन पर गए थे



दोनों एस्ट्रोनॅाट फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से 5 जून को अंतरिक्ष में गए थे



अंतरिक्ष यान के जाते समय ही उसके 28 थ्रस्टर्स में से पांच बंद हो गए थे



इंजीनिनयर को यान के सर्विस मॅाड्यूल में पांच छोटे हीलियम के लीक मिले



इस वजह से बोइंग स्टारलाइन धरती पर नहीं उतर सका



स्पेस में फंसे होने के बाद भी दोनों एस्ट्रोनॅाट ISS से सारी गतिविधियों की खबर अंतरिक्ष से कॅाल के जरिए दे रहे हैं



बोइंग अंतरिक्ष यान के इंजिनियरर्स और नासा दोनों ही इस समस्या से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं



थ्रस्टर्स और हीलियम सिस्टम ठीक नहीं हुआ तो अंतरिक्ष से यात्रियों को वापस लाने में खतरा पैदा हो सकता है