चाणक्‍य और भगवान राम के भतीजे से पाकिस्‍तान का क्‍या है क्‍लोज कनेक्‍शन

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: ABP Live

जब हिंदुस्तान का बंटवारा हुआ तब लोग और विरासतें भी बंट गई थीं.

Image Source: Pixabay

इसी का नतीजा है कि प्राचीन भारत का प्रमुख शिक्षा केंद्र तक्षशिला पाकिस्तान के पास चला गया.

Image Source: ABP Live

तक्षशिला में कौशल नरेश प्रसेनजित, पाणिनी, पतंजलि, चाणक्य, चरक, चंद्रगुप्त और बिम्बिसार के राजवैध जीवक जैसे महापुरुषों ने शिक्षा ली थी.

Image Source: ABP Live

तक्षशिला की स्थापना भगवान राम के भाई भरत ने की थी और इसका नाम उनके बेटे तक्ष के नाम पर रखा गया था.

Image Source: Freepik

इसे 700 ईसा पूर्व यानी ईसा के जन्म से 700 साल पहले बनाया गया था

Image Source: X/ IndiGenBharat

अब यह पाकिस्तान के रावलपिंडी में स्थित है और यहां के लोग इसको टैक्सिला कहकर पुकारते हैं.

यहां छात्रों को कानून, मेडिकल, सैन्य विज्ञान और वेद के साथ तीरंदाजी, शिकार, हाथी विद्या समेत 18 कलाओं का कौशल सिखाया जाता था.

Image Source: ABP Live

जब भारत ने तक्षशिला जैसी यूनिवर्सिटी का निर्माण किया था, तब शायद दूसरे देशों ने इतने बड़े विश्वविद्यालय बनाने के बारे में साचो भी नहीं होगा.

तक्षशिला को इंसानी सभ्यता की सबसे पहली पाठशाला के रूप में भी जाना जाता है.