इंडोनेशिया के पामिजहान गांव में सफरावादी घाटी गुफा को ‘मक्का जाने का गुप्त मार्ग’ माना जाता है.
ABP Live

इंडोनेशिया के पामिजहान गांव में सफरावादी घाटी गुफा को ‘मक्का जाने का गुप्त मार्ग’ माना जाता है.



बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोगों का मानना है कि इस गुफा से मक्का तक की यात्रा मात्र डेढ़ घंटे में पूरी की जा सकती है.
ABP Live

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोगों का मानना है कि इस गुफा से मक्का तक की यात्रा मात्र डेढ़ घंटे में पूरी की जा सकती है.



पामिजहान गांव में सफरावादी गुफा को ‘मक्का जाने का गुप्त मार्ग' क्यों कहा जाता है. चलिए जानते हैं.
ABP Live

पामिजहान गांव में सफरावादी गुफा को ‘मक्का जाने का गुप्त मार्ग' क्यों कहा जाता है. चलिए जानते हैं.



गुफा में प्रवेश करने वाले तीर्थयात्री विशेष धार्मिक आस्थाओं के साथ वहां आते हैं.
ABP Live

गुफा में प्रवेश करने वाले तीर्थयात्री विशेष धार्मिक आस्थाओं के साथ वहां आते हैं.



ABP Live

गुफा के प्रवेश द्वार पर तैनात गार्ड ने बताया कि पहले यहां इस तरह की मान्यताएं प्रचलित नहीं थीं.



ABP Live

इतिहासकारों के अनुसार यह स्थान इस्लामिक शिक्षाओं और साधना से जुड़ा हुआ है.



ABP Live

यहां एक छोटा गलियारा है, जिसे मक्का जाने का मार्ग बताया जाता है, लेकिन इसे लोहे की सलाखों से बंद कर दिया गया है.



ABP Live

इंडोनेशिया के बड़े इस्लामी संगठनों ने इसे मात्र एक मान्यता बताया और लोगों से ऐसे दावों पर विश्वास न करने को कहा है.



ABP Live

कुछ लोग इसे धार्मिक आस्था से जोड़ते हैं और मानते हैं कि यहां प्रार्थना करने से हज पर जाने की उनकी इच्छा पूरी हो सकती है.



विशेषज्ञ अमाना नोरिश का कहना है कि लोग मिथकों और लोक कथाओं पर विश्वास करते हैं और उन्हें सच मानने लगते हैं.