ये मुस्लिम शासक क्यों पहनता था राम नाम की अंगूठी?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: X/Mini Razdan

टीपू सुल्तान दक्षिण भारत में स्थित मैसूर साम्राज्य के शासक थे

Image Source: PIXABAY

टीपू सुल्तान को शेर-ए-मैसूर के नाम से भी जाना जाता है

Image Source: PIXABAY

बीबीसी के अनुसार टीपू सुल्तान के पास एक सोने की अंगूठी हुआ करती थी, जो मरते वक्त भी उनकी उंगली में थी

Image Source: PIXABAY

इस सोने की अंगूठी पर भगवान श्री राम का नाम लिखा हुआ है

Image Source: PIXABAY

साल 1799 में अंग्रेजों से मैसूर के श्रीरंगपट्टनम में अपने किले की रक्षा के लिए जंग में टीपू सुल्तान की मृत्यु हो गई थी

Image Source: PIXABAY

कई लोगों का मानना है कि टीपू सुल्तान की मौत के वक्त यह सोने की राम नाम वाली अंगूठी उनकी उंगली में ही थी

Image Source: PIXABAY

एक ब्रिटिश जनरल ने इस अंगूठी को उनकी उंगली से निकाला था. बाद में इस अंगूठी की नीलामी की गई

Image Source: PEXELS

साल 2014 में लंदन में करीब 1 लाख 45 हजार पाउंड में अंगूठी की नीलामी हुई थी. हालांकि, अंगूठी खरीदने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं है

Image Source: PEXELS

बीबीसी ने अंगूठी की नीलामी करने वाली संस्था के हवाले से बताया कि इसका वजन महज 41 ग्राम है

Image Source: PEXELS