ये है वो टीम जो खोलेगी तिरुपति के पवित्र लड्डू में मिलावट का सच
Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: website/https://www.tirumala.org/
आंध्र प्रदेश के तिरुमला तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में मिलावट का मामला सुलझाने के लिए तीन अधिकारियों की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई गई है
Image Source: pti
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने टीम में आईजी और डीआईजी रैंक के अधिकारियों को शामिल किया है
Image Source: pti
एसआईटी टीम में आईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, डीआईजी गोपीनाथ जेटी और एसपी हर्षवर्धन राजू शामिल हैं. आईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को एसआईटी टीम का प्रमुख बनाया गया है और पूरी जांच उनकी निगरानी में होगी
Image Source: Representative/pixabay
एसआईटी टीम जांच करने के बाद सारी रिपोर्ट राज्य सरकार के हाथों में सौंपेगी
Image Source: Representative/pixabay
तेलुगु देशम पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर आरोप लगाने के बाद से लड्डू में मिलावट का मामला काफी ज्यादा चर्चा में आ गया
Image Source: pti
चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया था कि पूर्व सीएम ने अपने शासन में तिरुपति मंदिर का प्रसाद बनाने के लिए मिलावटी घी इस्तेमाल करने की इजाजत दी हुई थी
Image Source: Representative/pixabay
इस घी को टेस्टिंग के लिए गुजरात के नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) भेजा गया था
Image Source: Representative/freepik
तेलुगु देशम पार्टी का आरोप है कि रिपोर्ट में पता चला कि इस घी में जानवरों की चर्बी, मछलियों के तेल के अलावा कई अशुद्धियां हैं
Image Source: Representative/pixabay
इन आरोपों के बाद से लड्डू की जांच करने के लिए स्पेशल टीम की मांग की जा रही थी. अब जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन हो गया है