कौन हैं तिरुमाला तिरुपति मंदिर के जीयर्स पुजारी ?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: website/https://www.tirumala.org/

तिरूपति मंदिर के प्रसाद पर विवाद

आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसाद में मिलावट को लेकर विवाद शुरू हो गया है

Image Source: website/https://www.tirumala.org/

जीयर्स पुजारी कौन हैं?

इस बीच जानते हैं कि तिरुपति मंदिर के जीयर्स पुजारी कौन हैं और वहां का प्रसाद क्या है

Image Source: website/https://www.tirumala.org/

जीयर्स पुजारी निभाते हैं मंदिर में अहम भूमिका

तिरुमाला तिरुपति मंदिर में कुल 200 पुजारी हैं, जिनमें जीयर्स पुजारियों का समूह बहुत अहम भूमिका निभाता है. पूरे मंदिर की चाबियां वही संभालते हैं

Image Source: website/https://www.tirumala.org/

जीयर्स पुजारी खोलते हैं मंदिर का दरवाजा

National Geographic India के अनुसार जीयर्स पुजारी सुबह मंदिर के दरवाजे को खोलने से लेकर रात में बंद करने और विधि-विधान से पूजा करने तक की जिम्मेदारी संभालते हैं

Image Source: website/https://www.tirumala.org/

जीयर्स किनके वंशज हैं?

जीयर्स पुजारी 11वीं सदी के मुख्य पुजारी श्री रामानुज के वंशज हैं. उस समय के मुख्य पुजारियों ने ही मंदिर के विधि-विधान को तय किया था

Image Source: website/https://www.tirumala.org/

लड्डू है मंदिर का खास प्रसाद

मंदिर का सबसे प्रसिद्ध प्रसाद तिरुपति लड्डू है. इंडियन स्वीट्स में इस लड्डू को जियोग्राफिकल इंडिकेशन स्टेटस भी मिल चुका है

Image Source: website/https://www.tirumala.org/

तिरुपति मंदिर के लड्डू को मिले जीआई स्टेटस का क्या मतलब है?

जियोग्राफिकल इंडिकेशन स्टेटस का मतलब है कि इस लड्डू को तैयार करने का तरीका और क्वालिटी बहुत ही ज्याद अलग है

Image Source: Representative/pixabay

प्रसाद के लिए लगती हैं लंबी लाइनें

मंदिर में आने वाले श्रद्धालु 60 से ज्यादा काउंटर्स की लंबी लाइन में खड़े होकर लड्डू लेते हैं. यह लड्डू भगवान वेंकटेश के नवेद्यम यानी डेली मील का अहम हिस्सा है

Image Source: website/https://www.tirumala.org/

प्रसाद की होती है टेस्टिंग

लड्डू बनने के बाद लैब में उसकी टेस्टिंग भी होती है. मंदिर में भक्त जो सब्जी और नारियल चढ़ाते हैं, उसका खाना तैयार किया जाता है और भक्तों को खिलाया जाता है. तिरुपति मंदिर में एक आम दिन भी दर्शन करने वाले लोगों संख्या 60 से 80 हजार रहती है

Image Source: website/https://www.tirumala.org/