तिरुमाला तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद को लेकर विवाद शुरू हो गया है. तिरुपति मंदिर की हुबहू नकल का एक और मंदिर भारत में मौजूद है
आंध्र प्रदेश के तिरुमाला शहर में स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर की तरह बनाए गए रेप्लिका मंदिर का नाम 'नमूना आलयम' है. आइए जानते हैं कहां है वो रेप्लिका मंदिर
तिरुपति मंदिर की हुबहू नकल करके बनाया गया 'नमूना आलयम' आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में स्थित है
साल 2008 में श्री वेंकटेश्वर भक्ति चैनल (SVBC) ने TTD की अनुमति से रेप्लिका मंदिर बनाया था. तिरुपति मंदिर में सभी भक्तों को गर्भगृह में जाने की इजाजत नहीं होती है उन्हें एक सीमा पर रोक दिया जाता है जहां से वह भगवान वेंकटेश के दर्शन कर सकते हैं. ज्यादा भीड़ की वजह से भक्तों को वहां एक सेकंड से ज्यादा देर रुकने नहीं दिया जाता. ऐसे में दर्शन कर पाना मुश्किल होता है
SVBC के सीईओ ए वी नरसिम्हा राव ने बताया कितिरुपति मंदिर में भक्त भगवान की महिमा देखना चाहते हैं, लेकिन इसकी सबको अनुमति नहीं है इसलिए तिरुपति में रेप्लिका टेंपल बनाया गया है
मंदिर में श्री वेंकेटेश्वर स्वामी यानी मूल विराट की काले पत्थर से आठ फीट की मूर्ति बनाई गई है. इस मूर्ति के अलावा चांदी की भोगा श्रीनिवास, कोलुभु श्रीनिवास, उग्र श्रीनिवास, श्री मालाय्यप्पा स्वामी, भूदेवी और श्रीदेवी की प्रतिमा भी शामिल हैं
इन सभी मूर्तियों को रोज की पूजा के लिए गर्भगृह से बाहर ले जाया जाता है. सभी मूर्तियों को असली सोने और नगीनों से सजाया जाता है
हर साल होने वाले महाब्रह्ममहोत्सव की शोभा यात्रा में सभी मूर्तियों की सवारी भी निकाली जाती है
रेप्लिका टेंपल और उसका गर्भगृह बिल्कुल असली तिरुपति मंदिर जैसा दिखता है. इस मंदिर में भी बिल्कुल उसी विधि-विधान से पूजा होती जैसे असली तिरुपति मंदिर में की जाती है