देश में बेरोजगारी को लेकर किए गए एक सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं
पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) ने जनवरी से मार्च के बीच यह सर्वे किया था. आंकड़ों के अनुसार जिस राज्य के लोग सबसे ज्यादा पढ़े लिखे हैं, वहां बेरोजगारी दर का आंकड़ा भी ज्यादा है
यह राज्य और कोई नहीं केरल है, जिसका अनएंप्लॉयमेंट रेट सबसे ज्यादा है
सर्वे के अनुसार, केरल में 46.6 फीसदी बेरोजगार हैं जिनमें 15-29 साल के लोगों की संख्या ज्यादा है
उत्तराखंड में 39.4 फीसदी, तेलंगाना में 38.4 फीसदी और हिमाचल प्रदेश में 35.9 फीसदी लोग अनएंप्लॉएड हैं
रिपोर्ट में सबसे कम बेरोजगारी वाला राज्य दिल्ली है यहां बेरोजगारी दर 3.1 फीसदी है
गुजरात में 9 फीसदी और हरियाणा में 9.5 फीसदी लोग बेरोजगार हैं
कर्नाटक में 11.5 फीसदी और मध्य प्रदेश में 12.1 फीसदी लोग जॉबलेस हैं
रिपोर्ट में बताया गया कि साल 2024 में महिलाओं की बेरोजगारी दर 22.7 फीसदी है, जो 2023 में 22.9 फीसदी थी
PLFS हर तिमाही में बेरोजगारी को लेकर सर्वे रिपोर्ट जारी करता है