2028 तक 'करोड़पतिविहीन' हो जाएगा दुनिया का ये महाशक्तिशाली देश!

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/Pixabay

दुनियाभर के देशों के करोड़पतियों को लेकर UBS ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया कि ब्रिटेन में करोड़पतियों की संख्या कम होती जा रही है

Image Source: Representative/Pixabay

यूबीएस की 2024 की ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में ब्रिटेन में तीस लाख से भी ज्यादा लोगों के पास एक मिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति थी

Image Source: Representative/Pixabay

रिपोर्ट के अनुसार, आने बाले कुछ सालों में ब्रिटेन के करोड़पतियों की संख्या में 17 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है

Image Source: Representative/Pixabay

स्विस इंवेस्टमेंट बैंक ने अनुमान लगाया है कि 2028 तक यूके में करोड़पतियों की संख्या 25 लाख 40 हजार ही रह जाएगी

Image Source: Representative/Pixabay

हेनले एंड पार्टनर्स ने एक अनुमानित रिपोर्ट जारी करके बताया कि इस साल के अंत तक एक मिलियन डॉलर से ज्यादा की चल संपत्ति वाले 9,500 लोग यूके छोड़ देंगे

Image Source: Representative/Pixabay

रिपोर्ट में बताया गया कि वर्तमान में यूके के सभी करोड़पतियों की संपत्ति मिलाकर आठ ट्रिलियन डॉलर होती है

Image Source: Representative/Pixabay

ब्रिटेन की कुल आबादी में 2 करोड़ 60 लाख ब्रिटिश नागरिक ऐसे हैं, जिनके पास एक लाख डॉलर से एक मिलियन डॉलर तक की संपत्ति है

Image Source: Representative/Pixabay

ब्रिटेन के लगभग 1 करोड़ 26 लाख लोगों के पास 10 हजार डॉलर से लेकर एक लाख डॉलर तक की संपत्ति है

Image Source: Representative/Pixabay

एक करोड़ एक लाख ब्रिटिश नागरिक ऐसे हैं, जिनके पास 10 हजार डॉलर से भी कम की संपत्ति है

Image Source: Representative/Pixabay