लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के ओबीसी आरक्षण को लेकर नया घमासान शुरू हो गया है



योगी आदित्यनाथ की सरकार ओबीसी रिजर्वेशन के तहत मुस्लिमों को मिलने वाले आरक्षण की समीक्षा करने पर विचार कर रही है



यूपी में चल रहे इस सियासी घमासान के बीच जानते हैं कि मुस्लिमों की किन जातियों को हिंदुओं की ब्राह्मण और वैश्य जैसी उच्च जातियों का दर्जा प्राप्त है और किन्हें दलितों के बराबार माना जाता है



अहमद अली की किताब 'ट्विलाइट ऑफ देल्ही' में मुस्लिम जातियों का जिक्र है



किताब के मुताबिक, मुसलमानों में तीन मुख्य जातियां होती हैं- अशराफ, अजलाफ और अजराल



अशराफ जाति के लोगों को ब्राह्मणों की तरह ऊंचा दर्जा दिया जाता है. इन्हें लेकर ऐसा माना जाता है कि इनका वंश अरब या मध्य एशिया से जुड़ा है



अजलाफ हिंदू जाति के वैश्य और शूद्रों के बराबर माने जाते हैं. इन्हें लेकर धारणा है कि ये हिंदुओं की नीची जाति से कनवर्टेड मुस्लिम हैं



तीसरे होते हैं अजराल मुसलमान, जिन्हें अतिशूद्र और दलितों के बराबर दर्जा प्राप्त है



रिपोर्ट के अनुसार अजराल दलितों से कनवर्टेड मुस्लिम हैं



सचार कमेटी और रंगनाथ मिश्रा कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अजराल और अजलाफ मुस्लिमों को भेदभाव, छुआछूत और सामाजिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है