उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर सियासी घमासान मच गया है



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के मुसलमानों को मिलने वाले ओबीसी आरक्षण की समीक्षा करने पर विचार कर रहे हैं



मुस्लिमों में सबसे ऊंची जाति कौन सी है, आइए जानते हैं



अहमद अली द्वारा लिखी किताब 'ट्विलाइट ऑफ देल्ही' में मुस्लिम जातियों का जिक्र किया गया है



किताब के मुताबिक, मुसलमानों में सबसे ऊंची जाति अशराफ है



अशराफ जाति के लोगों को वैसा ही दर्जा मिलता है जैसे हिंदुओं में ब्राह्मण, वैश्य और क्षत्रियों को दिया जाता है



अशराफ मुस्लिम खुद को अरब, तुर्की और मध्य एशिया के मुस्लिमों के वंश से जोड़ते हैं



अशराफ वर्ग में सैयद, मिर्जा, शेख, पठान और मुगल मुस्लिम आते हैं



किताब में मुस्लिम जाति अजलाफ और अजराल का भी जिक्र किया गया है



अफजाल जाति में शूद्र और अजराल में अतिशूद्र जातियां आती हैं