सावन का महीना शुरू होते ही उत्तर प्रदेश में दोबारा से बारिश का माहौल बनने लगा



इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) लखनऊ केंद्र ने एक लेटेस्ट अपडेट देकर बताया की शनिवार (27 जुलाई) को यूपी के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है



IMD के मुताबिक, यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, जिजापुर, चंदौली, संत रविदास नगर में बारिश होने की संभावना है



सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर में भी भारी बारिश होने का अनुमान है



बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाकों में भी बारिश हो सकती है



मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के लगभग 22 जिलों के लोग बारिश का मजा ले सकेंगे



यूपी में कई जगहों पर बारिश हो रही है जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई



मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की वजह से कई जिलों में अलर्ट भी जारी कर दिया है



उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बह रही नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिसकी वजह से आसपास के इलाकों में बाढ़ आ सकती है



मौसम विभाग ने यह भी बताया कि यूपी में अगले कुछ दिनों तक बारिश का माहौल बना रहेगा