उत्तर प्रदेश में किस जाति के मुसलमान सबसे ज्यादा हैं, आइए जानते हैं



साल 1901 की जनगणना के आधार पर भारत में सबसे पहले 133 मुस्लिम समूहों का पता चला था



साल 2011 की जनगणना आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कुल 102 मुस्लिम ग्रुप थे जिनमें 97 नॉन-अशराफ जाति के लोग हैं



यूपी में सबसे नॉन अशराफ यानी अरजाल और अजलाफ जाति के मुसलमान सबसे ज्यादा रहते हैं



अहमद अली की 'ट्विलाइट ऑफ देल्ही' के अनुसार अजलाफ और अरजाल जाति मुसलमानों में नीची मानी जाती हैं, जबकि अशराफ मुस्लिम अपर क्लास होते हैं



बीबीसी के मुताबिक, अजलाफ वर्ग में मुख्य रूप से अंसारी, मंसूरी, राइन, कुरैशी जैसी जातियां आती हैं



किताब के अनुसार अजलाफ समूह के लोगों को हिंदुओं की नीची जाति से कनवर्टेड मुस्लिम माना जाता है



अरजाल समूह की बात करें तो इन्हें अतिशूद्रों और दलितों के बराबर दर्जा दिया जाता है



बीबीसी के अनुसार हलालखोर, हवारी, रज्जाक जैसी जातियां अरजाल वर्ग में शामिल हैं



अशराफ में सैयद, पठान, मिर्जा, मुगल और शेख जैसी जातियां आती हैं