भारत की जीडीपी में सबसे बड़ा योगदान देने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश का भी नाम शामिल है



यूपी सिर्फ आबादी के लिहाज से ही सबसे बड़ा राज्य नहीं है. इसकी जीडीपी भी काफी ज्यादा है



उत्तर प्रदेश की जीडीपी 24.39 लाख करोड़ है, जिसमें बड़ा हिस्सा गौतमबुद्ध नगर (GB Nagar) से आता है



इस शहर को सैटेलाइट सिटी भी कहा जाता है



डेकन हेराल्ड के अनुसार, जीबी नगर की कुल जीडीपी लगभग 26 अरब 50 करोड़ है



यह आंकड़ा यूपी की कुल जीडीपी का 10 फीसदी हिस्सा है



23 लाख जनसंख्या वाले जीबी नगर की पर केपिटा इनकम देश में दूसरे नंबर पर है



जीबी नगर में पर कैपिटा इनकम 8,32,988 है



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार यूपी को कुछ सालों में 1 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने की ओर काम कर रही है



जीबी नगर के अन्तर्गत आने वाले नोएडा में तमाम आईटी कंपनीज और मीडिया हाउसेज हैं