भारत में राष्ट्रपति के बाद उपराष्ट्रपति देश का दूसरा नागरिक होता है. वह राज्यसभा के चेयरमैन भी होते हैं मौजूदा समय में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हैं. आइए जानते हैं उनकी सैलरी कितनी है साल 2018 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की सैलरी में बढ़ोतरी की घोषणा की थी बजट में उपराष्ट्रपति की सैलरी सवा लाख रुपये से बढ़ाकर 4 लाख कर दी गई. अब भारत में वाइस प्रेसिडेंट हर महीने 4 लाख रुपये वेतन पाते हैं सैलरी के साथ मुफ्त आवास, सिक्योरिटी गार्ड के साथ और भी भत्ते दिए जाते हैं उपराष्ट्रपति को मुफ्त मेडिकल इलाज, एक लेंडलाइन कनेक्शन, मोबाइल फोन भी दिया जाता है देश के वाइस-प्रेसिडेंट को पर्सनल सिक्योरिटी और वर्किंग स्टाफ भी दिया जाता है रिटायरमेंट के बाद उपराष्ट्रपति को हर महीने डेढ़ लाख रुपये पेंशन मिलती है रिटायरमेंट के बाद भी उन्हें कई सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं, एक प्राइवेट सेक्रटरी और असिस्टेंट प्राइवेट सेक्रेटरी के साथ सेक्रेटीरियल स्टाफ मिलता है गृह मंत्रालय के अनुसार पूर्व उपराष्ट्रपति को पर्सनल असिस्टेंट और दो नौकर दिए जाते हैं, जिनका खर्च सरकार वहन करती है राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में उपराष्ट्रपति कार्यवाहक होते हैं. इस दौरान वह राष्ट्रपति को मिलने वाली सभी फैसिलिटी का लाभ ले सकते हैं