स्वर्ग की सीढ़ी कहां है, आइए जानते हैं



स्वर्ग जाने वाली सीढ़ियों का जिक्र महाभारत में भी किया गया है, जो उत्तराखंड राज्य में स्थित हैं



उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में स्वर्ग जाने वाली सीढ़ियां हैं. माणा गांव को भारत का पहला गांव भी माना जाता है



महाभारत के अनुसार, धरती पर बिना शरीर का त्याग किए यही एक रास्ता है, जिससे स्वर्ग जाया जा सकता है



महाभारत के 17वें अध्याय के अनुसार, कुरुक्षेत्र की लड़ाई के बाद पांडव संन्यास लेकर तपस्या करते हुए हिमालय आ पहुंचे, जहां स्वर्ग की सीढ़ियां हैं



पांडव और उनकी पत्नी द्रौपदी इसी रास्ते से स्वर्ग गए थे, जिसकी वजह से इसे स्वर्ग का रास्ता कहा जाता है



स्वर्ग की सीढ़ी चढ़ते हुए द्रौपदी की सबसे पहले मत्यु हुई थी



द्रौपदी के बाद पांडोवो की एक-एक कर सबकी मृत्यु होती गई



कहा जाता है कि युधिष्ठिर ने आखिर में एक कुत्ते के साथ स्वर्ग का रास्ता तय किया



माणा गांव में इस जगह पर घूमने हर साल बहुत से पर्यटक आते हैं. ये रास्ता ट्रेकिंग के लिए बहुत मशहूर है