स्वर्ग की सीढ़ी कहां है, आइए जानते हैं
ABP Live

स्वर्ग की सीढ़ी कहां है, आइए जानते हैं



स्वर्ग जाने वाली सीढ़ियों का जिक्र महाभारत में भी किया गया है, जो उत्तराखंड राज्य में स्थित हैं
ABP Live

स्वर्ग जाने वाली सीढ़ियों का जिक्र महाभारत में भी किया गया है, जो उत्तराखंड राज्य में स्थित हैं



उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में स्वर्ग जाने वाली सीढ़ियां हैं. माणा गांव को भारत का पहला गांव भी माना जाता है
ABP Live

उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में स्वर्ग जाने वाली सीढ़ियां हैं. माणा गांव को भारत का पहला गांव भी माना जाता है



महाभारत के अनुसार, धरती पर बिना शरीर का त्याग किए यही एक रास्ता है, जिससे स्वर्ग जाया जा सकता है
ABP Live

महाभारत के अनुसार, धरती पर बिना शरीर का त्याग किए यही एक रास्ता है, जिससे स्वर्ग जाया जा सकता है



ABP Live

महाभारत के 17वें अध्याय के अनुसार, कुरुक्षेत्र की लड़ाई के बाद पांडव संन्यास लेकर तपस्या करते हुए हिमालय आ पहुंचे, जहां स्वर्ग की सीढ़ियां हैं



ABP Live

पांडव और उनकी पत्नी द्रौपदी इसी रास्ते से स्वर्ग गए थे, जिसकी वजह से इसे स्वर्ग का रास्ता कहा जाता है



ABP Live

स्वर्ग की सीढ़ी चढ़ते हुए द्रौपदी की सबसे पहले मत्यु हुई थी



ABP Live

द्रौपदी के बाद पांडोवो की एक-एक कर सबकी मृत्यु होती गई



ABP Live

कहा जाता है कि युधिष्ठिर ने आखिर में एक कुत्ते के साथ स्वर्ग का रास्ता तय किया



ABP Live

माणा गांव में इस जगह पर घूमने हर साल बहुत से पर्यटक आते हैं. ये रास्ता ट्रेकिंग के लिए बहुत मशहूर है