पिछले दो दिन में बारिश ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों को रात को तो गर्मी से राहत दी, लेकिन दिन में वही प्रचंड गर्मी है
अगले 24 घंटे में कहां कैसे मौसम रहेगा आइए जानते हैं
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, 8 जून तक दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में आंधी-तूफान और बारिश से टेंपरेचर में गिरावट तो आएगी, लेकिन 9 जून से फिर सूरज की तपिश का सामना करना पड़ेगा
स्काईमेट वेदर के अनुसार, दिल्ली में एक बार फिर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा पहुंच सकता है, जिससे फिर दिल्लीवासियों को हीटवेव का सामना करना पड़ेगा
अगले 24 घंटे में पंजाब, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, उत्तर राजस्थान, हरियाणा क्षेत्र में धूलभरी आंधी और बारिश का अनुमान है
बदलते मौसम के बावजूद पंजाब, हरियाणा, पूर्वी मध्य प्रदेश और ओडिशा में हीटवेव का असर दिखेगा
उत्तर भारत, बिहार, छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश, लक्षद्वीप, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में भी हल्की बारिश हो सकती है
एनसीआर में 8 जून के बाद तापमान फिर अपने चरम पर रहेगा, दिल्ली में अगले हफ्ते फिर लू चलेंगी
तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, मध्य महाराष्ट्र में अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना है
कोकण और गोवा, अंडमान-निकोबार द्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश और असम में भी हल्की बारिश होने का अनुमान है