उत्तर भारत के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है. कई इलाकों में तो तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है



भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और गुजरात के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है



आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि 29 मई तक दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भीषण गर्मी जारी रहेगी



राजस्थान के कई शहरों में दिन के समय तापमान चरम पर रहता है. रविवार को फालौदी शहर में गर्मी ने 2019 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया



2019 में राजस्थान के चुरू में पारा 50.8 डिग्री सेल्सियस के पार चलाया गया था



राजस्थान के बाड़मेर में पारा 48.8 डिग्री, जैसलमेर में 48 डिग्री और बीकानेर में 47.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है



पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में 40.5 डिग्री, असम के सिलचर में 40 डिग्री, लुमडिंग में 43 डिग्री और अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर और पासीघाट में क्रमशः 40.5 और 39.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया



उत्तर भारत के अलावा हिमाचल प्रदेश, असम और अरुणाचल प्रदेश जैसे ठंडे राज्यों में भी गर्मी का प्रकोप है. यहां भी हाई टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया है



आईएमडी का अनुमान है कि हिमाचल प्रदेश, असम और मेघालय के पहाड़ी इलाकों में भी भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा



सरकार की तरफ से भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों से जरूरी एहतियात बरतने के लिए कहा गया है