नासा ने रविवार (4 अगस्त, 2024) को एक चेतावनी दी कि 35,986 किलोमीटर की रफ्तार से 410 फीट का एक विशाल 2024 OC एस्टेरॉयड पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है



आइए जानते हैं कि अगर ऐसा कोई विशाल एस्टेरॅायड टकरा जाए तो क्या होगा



नासा के मुताबिक, इस तरह का एस्टेरॅायड अगर पृथ्वी से टकराता है तो बहुत बड़े विनाश का कारण बन सकता है



यह एस्टेरॅायड एक बड़ी इमारत के बराबर होता है और इसकी रफ्तार भी काफी तेज होती है



इस वजह से यह पृथ्वी के जिस भाग में टकराएगा वहां बहुत बड़ा गड्ढ़ा बना सकता है



आसपास के क्षेत्रों को भी हद से ज्यादा नुकसान पहुंचेगा



ऐसे एस्टेरॅायड के टकराने से पर्यावरण पर खतरे के साथ- साथ जान माल का भी नुकसान हो सकता है



नासा ने बताया कि 2024 OC अपोलो एस्टेरॅायड का हिस्सा है जो पृथ्वी के काफी नजदीक मौजूद है



Centre For Near-Earth Object Studies पृथ्वी पर खतरा बनाने वाली हर नजदीकी वस्तुओं पर नजर रख रहा है



जिस वजह से पता चला की इस एस्टेरॅायड से कोई नुकसान नहीं है क्योंकि यह पृथ्वी से 7.5 मिलियन की दूरी से ही गुजर जाएगा