सूरज फटेगा, तारे टूटगें, चांद बिखरेगा... कैसा होगा कयामत का मंजर?

Image Source: Representative/pixabay

पाकिस्तान के मौलाना तारिक जमील ने बताया कि जब कयामत आएगी तो आसमान से धरती तक सब टूट जाएगा. सब रिश्ते एक-दूसरे को भूल जाएंगे

Image Source: Representative/pixabay

उन्होंने बताया कि कयामत के दिन दुकानदार दुकान भूल जाएगा, बादशाह तख्त भूल जाएगा, माताएं औलाद को और मियां बीबी एक दूसरे को भूल जाएंगे

Image Source: Representative/pixabay

तारिक जमील ने कहा कि जब कयामत का धमाका होगा तो जितनी भी माताएं हैं, वह अपने दूध पीते बच्चों को उठाकर फेंक देंगी

Image Source: Representative/pixabay

उन्होंने कहा कि कयामत के इस मंजर में एक खौफनाक आवाज आएगी, जिसमें सूरज फटता जाएगा, तारे टूटते जाएंगे, चांद बिखरता जाएगा और जमीन में दरारें आ जाएंगी

Image Source: Representative/pixabay

उन्होंने आगे बताया कि ये जो बड़े-बड़े पहाड़ खड़े हैं वो रूई बन जाएंगे और समंदर में आग लगती आ जाएगी

Image Source: Representative/pixabay

तारिक जमील ने बताया कि दुनिया के सबसे बदनसीब लोग ही कयामत का मंजर देख पाएंगे

Image Source: Representative/pixabay

उन्होंने यह भी बताया कि कमायत के दिन एक खौफनाक आवाज के साथ अल्लाह पूरी दुनिया को मौत दे देगा

Image Source: Representative/pixabay

उस दिन न कोई रोने वाला होगा न दफनाने वाला. न कफनाने वाला होगा और न ही कोई जनाजा पढ़ने वाला बचेगा

Image Source: Representative/pixabay

तारिक जमील ने बताया कि उस दिन जिन्न, इंसान, बच्चे, बूढ़े, जवान, हुस्नवाला, बदसूरत सबकी लाशें पड़ी होंगी. न कोई कब्र होगी और न ही कोई कब्रिस्तान

Image Source: Representative/pixabay