मौत के बाद मुसलमान का क्या होगा? तारिक जमील ने बताया

Published by: एबीपी लाइव डेस्क

पाकिस्तानी मौलाना तारिक जमील ने बताया कि मौत के बाद क्या होगा इसका जवाब भी अल्लाह ने दिया है

Image Source: Representative/Freepik

तारिक जमील ने बताया कि जब सब खत्म हो जाएगा तो अल्लाह कहेगा कि मैंने दुनिया को बनाया और मिटाया. अब मैं ही दोबारा जिंदा करूंगा

Image Source: Representative/Freepik

अल्लाह कहते हैं हम दुनिया में से समंदर और पहाड़ों को मिटा देंगे सारी जमीन नंगी होगी. इसके बाद सारे मरे हुए लोगों को एक जगह इकट्ठा करूंगा

Image Source: Representative/Freepik

तारिक जमील ने आगे बताया कि ये सब होने के बाद अल्लाह ताला सबको उनकी कब्र से नंगे बदन, नंगे सिर और नंगे पांव उठाएगा

Image Source: Representative/Freepik

उन्होंने बताया कि कब्र फटने के बाद जिन लोगों ने अल्लाह को नाराज किया होगा वो कहेंगे कि हमें मत उठाओ, हमें वापस मौत ही दे दो

Image Source: Representative/Freepik

तारिक जमील ने यह भी बताया कि जिन लोगों ने अच्छी जिंदगी गुजारी होगी, वह कहेंगे वह दिन आ गया जिसका हमें इंतजार था. इसी दिन के बारे में तो नबियों ने सच्ची खबर सुनाई थी

Image Source: Representative/Freepik

तारिक जमील कहते हैं फिर सातों आसमान से फरिश्ते आएंगे. इसके बाद मेरा रब आएगा और फिर आठ फरिश्ते अल्लाह का अर्श लेकर नीचे आएंगे

Image Source: Representative/Freepik

उन्होंने बताया कि उस अर्श की आवाज से नबी, सारे मर्द और औरत बेहोश हो जाएंगे. सबसे पहले नबी को होश आएगा

Image Source: Representative/Freepik

तारिक जमील आगे कहते हैं कि नबी ने फरमाया- सबसे पहले उन्हें होश आएगा और वह मूसा अस्सलैहिस्सलाम को अल्लाह के अर्श का पाया पकड़े हुए दिखाई देंगे, लेकिन मुझे नहीं पता के व मुझसे पहले होश में आए या उन्हें अल्लाह ने बेहोश ही नहीं किया

Image Source: Representative/Freepik

फिर अल्लाह ताला इब्राहिम अलैहिस्सलाम को कपड़े पहनाने के बाद मुझे पहनाइएगा. यह सब होने के बाद सारी अंबिया को कपड़े पहनाए जाएंगे. फिर रब सबकी फाइल खोलेगा और तराजू में अच्छाई, बुराई, सच, झूठ, नेकी, गुनाह, जुल्म, अमल हर चीज को तोलेगा

Image Source: Representative/Freepik

तारिक जमील आगे बताते हैं कि सबकी अच्छाई और बुराई नापने के बाद अल्लाह सबको उस हिसाब से सजा सुनाएगा. इसके बाद जन्नत और जहन्नुम का रास्ता दिखाएगा

Image Source: Representative/Freepik