उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार हर घर को फैमिली आईडी कार्ड का लाभ देने जा रही है



12 अंकों की विशेष आईडी यूपी के हर परिवार को केंद्र और राज्य की 76 सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएगा



फैमिली कार्ड के जरिए यूपी सरकार प्रत्येक परिवार के कम से कम एक सदस्य को रोजगार-सेवायोजन से जोड़ेगी



सीएम योगी ने बताया कि राशन कार्ड पर मौजूद संख्या ही फैमिली आईडी नंबर है



फैमिली आईडी के डेटाबेस के जरिए रोजगार से वंचित परिवारों को चिन्हित कर प्राथमिकता पर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे



जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है तो वह भी फैमिली आईडी कार्ड की सुविधा से वंचित नहीं रहेंगे



फैमिली आईडी कार्ड जिसके पास नहीं है, वो इस वेबसाइट (https://)पर पंजीकरण कर के परिवार आइडी प्राप्त कर सकते है



ऐसे एक लाख परिवारों के लिए फैमिली आईडी जारी की जा चुकी हैं और ऐसे और भी जो परिवार हैं वह familyid.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन के जरिए परिवार आईडी ले सकते हैं



फैमिली आइडी कार्ड में सभी परिवारों की जानकारी होगी और इसके डाटाबेस के आधार पर जिस परिवार के सदस्य रोजगार से वंचित है उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएंगे



सरकार का मकसद राज्य की 15 करोड़ जनता को जोड़ना है



Thanks for Reading. UP NEXT

खास पूजा से होगी शुरू होंगी अनंत और राधिका की शादी की रस्में

View next story