क्या आपने सोचा है कि आग बरसाने वाले सूरज की गर्मी जब खत्म होगी तो क्या होगा? नेचर एसट्रोनॉमी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ऐसा होगा, लेकिन उसमें अभी 500 करोड़ साल बाकी हैं
Image Source: Representative/Pixabay
वैज्ञानिकों ने कहा कि सूरज का अंत रेड जांयट फेज होगा. जब यह फेज आएगा तो सूरज बहुत आग छोड़ंगा, जिससे उसके आस-पास के ग्रह भी प्रभावित होंगे, लेकिन यह फेज खत्म होने के बाद सूरज एक वाइट ड्वार्फ में ट्रांसफोर्म हो जाएगा
Image Source: Representative/Pixabay
इस फेज के बाद सूर्य की सारी गर्मी खत्म हो जाएगी. इसमें मौजूद जितने भी हाइड्रोजन और न्यूक्लियर फ्यूजन जैसे ईंधन होंगे सब खत्म हो जाएंगे
Image Source: Representative/Pixabay
वैज्ञानिक यूसी बर्कले के अनुसार, जब सूर्य का रेड जायंट फेज खत्म हो जाएगा तब वह एक वाइट ड्वॉर्फ में बदल जाएगा
Image Source: Representative/Pixabay
रेड फेज के दौरान सूरज का तेजी से विस्तार होगा और वह आस-पास के ग्रहों को खुद में समा लेगा
Image Source: Representative/Pixabay
इस दौरान सूरज की एनर्जी बढ़ेगी, जिसकी वजह से उसका भार कम होने लगेगा
Image Source: Representative/Pixabay
इसके बावजूद एक वक्त के बाद सूरज की एनर्जी और ताकत पूरी तरह से खत्म हो जाएगी और वह सिकुडने लगेगा. सूर्य अपने असली आकार से बहुत ज्यादा छोटा हो जाएगा
Image Source: Representative/Pixabay
जब सूरज वाइट ड्वार्फ की फॉर्म में होगा तो ये ठंडा पड़ चुका होगा
Image Source: Representative/Pixabay
वैज्ञानिकों ने पृथ्वी को लेकर भी भविष्यवाणी की है कि वह बर्फ का गोला बन जाएगा